इस दुनिया में खूबसूरत दिखना किसको पसंद नहीं होता . खुद को अच्छा दिखाने के लिए हम बहुत से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक इस्तेमाल करते है . पर कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग उन प्रोडक्ट्स को खरीद नहीं पाते . इसलिए अब आपको निराश या उदास होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है, जिससे आप कुछ ही दिनों में बेहद खूबसूरत दिखने लगेंगे . हमारे इन उपायो के लिए मिल्क पाउडर अनिवार्य है क्योंकि मिल्क से ही त्वचा में निखार आता है .
१.मिल्क पाउडर में नींबू का रस मिलाना ..इस उपाय के अनुसार एक चम्मच मिल्क पाउडर में दो चम्मच नींबू का रस डाले . इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार अपने चेहरे पर जरूर लगाए . ये पेस्ट चेहरे की चमक बढ़ाने में सहायक होता है .
२.मिल्क पाउडर में पपीते और गुलाब जल का प्रयोग ..इसके अनुसार आपको मिल्क पाउडर में पपीते को पीस कर मिलाना है . इसके साथ ही गुलाब जल भी मिला ले . इसका एक पेस्ट बना ले . इस भी हफ्ते में एक बार लगाने से चेहरे का रंग गुलाब की तरह निखार जाता है .
३.मुहासे दूर करने का उपाय ..यदि आपके चेहरे पर मुहासे है और वो साफ़ नहीं हो रहे तो ये उपाय आपके लिए लाभदायक हो सकता है . मिल्क पाउडर में थोड़ा सा शहद डाले और साथ ही गुलाब जल भी मिलाये . इसे मिश्रण को अपने चेहरे पर कम से कम 15 मिनट के लिए रखना है . ये बात खास कर याद रखे कि मुह धोने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करे . इसका इस्तेमाल भी आप हफ्ते में एक बार कर सकते है . इससे यक़ीनन आपके मुहासे साफ़ हो जायेगे
No comments:
Post a Comment